Here I come :)

Monday, April 15, 2013

आरजू के मुशाफिर भटकते रहे,

आरजू के मुशाफिर भटकते रहे,
*****************************************
कोई पुरानी याद मेरा रास्ता रोके , मुझसे कहती है !
इतनी जलती धुप में कब तक भटको गे,

आओ , चलके बीते दिनों की छाओ में बैठें,
उस लम्हे की बात करें,
जिसमे कुछ फुल खिले थे !
उस लम्हे की बात करें,
जिसमे किशी आवाज़ की चांदी खनकी थीं!
उस लम्हे की बात करें,

कोई पुरानी याद मेरा रास्ता रोके , मुझसे कहती है !
इतनी जलती धुप में कब तक भटको गे!!!
***************************************** 
आरजू के मुशाफिर भटकते रहे,


No comments:

Post a Comment